गंजाम व संबलपुर सड़क हादसा पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक मदद

  • Jan 09, 2026
Khabar East:CM-Majhi-Announces-Rs-4L-Aid-Each-For-Ganjam-And-Sambalpur-Accident-Victims-Kin
भुवनेश्वर,09 जनवरीः

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गंजाम के पात्रपुर निवासी केदार नायक तथा संबलपुर के मुकेश बाग और बिद्धार्थ साहू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को 4 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता देने की घोषणा की है।

 ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्टवीट कर बताया कि गंजाम जिले के पात्रपुर तहसील निवासी कालू नायक के पुत्र केदार नायक के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएमआरएफ से निकटतम परिजन को 4 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता की घोषणा की है।

सीएमओ की ओर से जारी एक अन्य बयान में कहा गया मुख्यमंत्री ने संबलपुर जिले के सदर तहसील निवासी रजनी बाग के पुत्र मुकेश बाग तथा मदन साहू के पुत्र बिद्धार्थ साहू की सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: