पश्चिम बंगाल में IPAC ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के बाद राजनीति गर्मा गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में टीएमसी के 8 सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से फौरन हटा दिया। जिन 8 सांसदों ने विरोध किया, उनमें शताब्दी रॉय, डेरेक ओ'ब्रायन, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद समेत कई लोग शामिल थे। पुलिस से इन लोगों की झड़प होने की भी खबर मिली है। वहीं, कोलकाता में सीएम ममता बनर्नी भी कथित कोयला तस्करी घोटाले के सिलसिले में IPAC ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के बाद आज शुक्रवार 9 जनवरी को कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन करेंगी। विरोध-प्रदर्शन के दौरान शताब्दी रॉय ने कहा कि उन्होंने कल गुरुवार को ईडी की टीम भेजी और उन्हें चुनाव के समय सब कुछ याद आता है। वे चुनाव के दौरान ईडी, सीबीआई की टीमें सिर्फ जीतने के लिए भेजते हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
बता दें, ईडी (ED) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वे कोलकाता में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान टॉप पॉलिटिकल कंसल्टेंसी ग्रुप I-PAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर में घुसकर दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत 'जरूरी सबूत' अपने साथ ले गईं।इस संबंध में बयान जारी करते हुए ईडी ने कहा कि उसकी टीम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के आने तक बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण और प्रोफेशनल तरीके से तलाशी की कार्रवाई कर रही थी। ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर में घुसीं और जरूरी सबूत ले गईं, जिसमें अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं।