सराहनीय साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवानों ने शुक्रवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति की जान बचा ली। समय पर की गई इस कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, आईएलएचबीएस (ILHBS) का एक कर्मचारी, जो एयरपोर्ट के स्क्रीनिंग प्वाइंट पर तैनात था, ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की।
सीआईएसएफ जवान डिंपल कुमार ने बेहोश पड़े कर्मचारी को तत्काल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। इस दौरान सीआईएसएफ के एक अन्य जवान डीपी गुप्ता ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया और मेडिकल सहायता पहुंचने तक स्थिति को संभाले रखा।
प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित कर्मचारी को कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आगे के इलाज के लिए भर्ती कराया गया। कैपिटल अस्पताल के डॉक्टरों ने सीआईएसएफ कर्मियों की तत्परता, साहस और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समय पर दिया गया सीपीआर व्यक्ति की जान बचाने में निर्णायक साबित हुआ।
इस वीरतापूर्ण कार्य की व्यापक प्रशंसा हो रही है। सीआईएसएफ ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इस घटना की जानकारी साझा करते हुए सुरक्षा ड्यूटी से आगे बढ़कर किए गए अपने कर्मियों के मानवीय सेवा भाव को उजागर किया है।