ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने रविवार को राज्य में हुई लगातार बारिश के कारण फसल के नुकसान से जूझ रहे किसानों की समस्याओं का आकलन करने के लिए नयागढ़ का दौरा किया।
सीएम मोहन माझी दिसंबर महीने में राज्य भर में बेमौसम बारिश से हुई तबाही का आकलन करने के लिए गंजाम और गजपति जिलों का भी इसी तरह का दौरा करने वाले हैं। ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी भी मुख्यमंत्री के साथ थीं।
इस दौरान सीएम माझी ने किसानों से बातचीत की और उन्हें जल्द से जल्द हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
वहीं, उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा ने भद्रक के धामनगर ब्लॉक स्थित भगवानपुर पंचायत में परेशान किसानों से मुलाकात की। स्थानीय किसानों ने भावनात्मक रूप से तबाह हो चुकी चावल की फसलों को दिखाया, जो लगातार बारिश के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे सालाना जीविका के लिए इस्तेमाल होने वाले अनाज प्रभावित हुए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि ओडिशा सरकार उचित मुआवजा देने के लिए कार्य कर रही है।
इसी तरह, उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने कटक के नियाली ब्लॉक में बारिश से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उनका प्रशासनिक समीक्षा बैठक करने और तिर्तोल का दौरा करने तथा कुजंग ब्लॉक में फसल नुकसान की स्थिति का आकलन करने का भी कार्यक्रम है।
जानकारी के अनुसार विपक्षी नेता नवीन पटनायक भी कृषि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं। उनके कार्यक्रम में 31 दिसंबर को पुरी, कटक, जगतसिंहपुर और केंद्रापड़ा का दौरा शामिल है।