चतरा मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान शहीद, लगी थी नक्सलियों की गोली

  • Sep 22, 2022
Khabar East:CRPF-jawan-injured-in-Chatra-encounter-martyred-Naxalites-were-shot
रांची,22 सितंबर:

चतरा में रविवार को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जख्मी जवान का मेडिका में इलाज चल रहा था। चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में 18 सितंबर को सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार घायल हो गए थे। आनन फानन में घायल जवान चितरंजन कुमार को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान को सीआरपीएफ कैंप में अंतिम विदाई दी जाएगी।

अरविंद भुइयां और मनोहर गंझू दस्ते के साथ हुई थी मुठभेड़ः 18 सितंबर को चतरा में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी और झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के बीच बिरमाटकुम जंगल मे सर्च ऑपरेशन के दौरान रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और मनोहर गंझू दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी। सूचना मिली थी कि दस्ते द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी है। सर्च अभियान के दौरान ही बिरमाटकुम जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जबाबी फायरिंग की। इस दौरान चितरंजन को पैर और कमर पर गोली लगी। इसके बाद जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स भेज दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: