राजधानी पटना से बेतिया जा रही एक बस पर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की है। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपराधियों ने बस ड्राइवर दुष्यंत मिश्रा की हत्या कर दी है। यह घटना बीते सोमवार रात की है, जिससे पटना के जीरो माइल इलाके में दहशत फैल गई है। गोलीबारी के दौरान कंडक्टर के पैर में भी गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया है। इस फायरिंग से बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई।बताया जा रहा है कि मसौढ़ी मोर पर जीरो माइल गोलंबर के पास करीब 10:00 बजे रात का घटना को अंजाम दिया गया है। पटना से बेतिया जा रही बस को रुकवा कर हथियार बंद अपराधियों ने चालक और कंडक्टर को गोली मार दी। जिसमें चालक दुष्यंत कुमार मिश्रा उर्फ चमचम पांडे की मौके पड़ ही मौत हो गई। ड्राइवर दुष्यंत को बदमाशों ने सटाकर गले, कनपटी और आंख के बीच में तीन गोली मारी है। वहीं कंडक्टर दिलशाद के पैर में भी गोली लगी है।कंडक्टर दिलशाद वैशाली का रहने वाला है और दुष्यंत बेतिया का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बस के टाइमिंग को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से अपराधियों ने 5 से 7 राउंड फायरिंग की है। इस फायरिंग की घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची वहां से कई खोखे बरामद किए। वहीं एक कार भी जब्त की गई है।सिटी एसपी पूर्वी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। चार अपराधियों ने चालक की हत्या कर दी और बस के कंडक्टर दिलशाद को भी पैर में गोली लगी है। पुलिस सीसीटीवी देख रही है और सारे मामलों की तहकीकात में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।