आपसी रंजिश में घर घुसकर तीन लोगों पर जानलेवा हमला, एक की मौत

  • Oct 03, 2023
Khabar East:Deadly-attack-on-three-people-after-entering-their-house-due-to-personal-rivalry-one-dead
रांची,03 अक्टूबरः

साहिबगंज में आपसी विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेव गंज छाकुरबारी बीच टोला है जहां, बीती देर रात कुछ लोगों ने परिवार पर तेज धारदार हथियार से हमला किया। इस घटना में एक की मौत हो गई है जबिक दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। हालांकि अबतक इस घटना को लेकर अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया है।

 सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार किसी विवाद को लेकर बीती देर रात दो-तीन लोग घर में घुस आए थे जिन्होंने घर में मौजूद लोगों पर जानलेवा हमला किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां किशोरी इंदु कुमारी उर्फ विद्या को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। जबिक दो अन्य गंभीर रुप से घायल युवक ललन यादव और पवन यादव को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: