ट्विन सिटी में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

  • Dec 25, 2025
Khabar East:Dense-Fog-Disrupts-Life-In-Twin-City
भुवनेश्वर,25 दिसंबरः

ओडिशा में कड़ाके की ठंड घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में यातायात, उड़ान संचालन और रेल संचार बाधित हुआ है। राजधानी भुवनेश्वर, कटक, पुरी, सुंदरगढ़, कंधमाल, कलाहांडी और कोरापुट सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल हैं, जहां कई स्थानों पर दृश्यता घटकर मात्र 1020 मीटर रह गई है।

कोहरे का असर जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा और खुर्दा जिलों में भी देखने को मिला है। खराब दृश्यता के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

 आने वाले दिनों में शीतलहर के और तेज होने की संभावना है तथा तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। लोगों को गर्म कपड़े पहनने और ठंड व कम दृश्यता से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: