भारत में कैंसर से अधिक खतरनाक है धर्मांतरणः धीरेंद्र शास्त्री

  • Dec 25, 2025
Khabar East:In-India-religious-conversion-is-more-dangerous-than-cancer-Dhirendra-Shastri
रायपुर,25 दिसंबरः

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज भिलाई में पांच दिवसीय हनुमंत कथा करने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। रायपुर एयर पोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में कैंसर से बड़ा खतरा धर्मांतरण है। बता दें, भिलाई में आज से पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक दिवसीय दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम भारत में एक संदेश देना चाहते हैं कि यदि भारत में बांगलादेश जैसी स्थिति नहीं चाहते, तो यही समया है, सही समय है। अगर हिन्दू एकजुट नहीं हुआ, तो वह दिन दूर नहींजो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुआ, वह भारत देश और छत्तीसगढ़ के चौक-चौराहों में देखा न जाए।

 पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कांकेर में धर्मांतरण पर मचे बवाल को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांकेर में जो हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ लेकिन हिंदुओं ने एकता दिखाई उसके लिए धन्यवाद ! उन्होंने आगे कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में शांति और उन्नति होभारत विश्व गुरु बने। अंत में उन्होंने कहा कि जबतक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बन जाएगा, तब तक हम यात्रा करते रहेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: