सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, डॉक्टर सस्पेंड

  • May 16, 2025
Khabar East:Doctor-suspended-for-objectionable-post-on-social-media
दुर्ग,16 मईः

श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेस के डॉक्टर (यूरोलोजिस्ट) के सोशल मीडिया में किए पोस्ट पर बवाल मचा हुआ है। मामले की पीएमओ तक हुई शिकायत के बाद कॉलेज प्रबंधन ने संबंधित डॉक्टर को निलंबित करते हुए शोकॉज नोटिस जारी किया है, वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। बता दें कि श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेस में पदस्थ डॉक्टर शिवेंद्र सिंह तिवारी ने अपने सोशल मीडिया ग्रुप में पहलगाम हमले के बाद भारत में चल रहे राजनीतिक बयानों को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इस वायरल पोस्ट पर आईएमए के कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार और कॉलेज प्रबंधन से आपत्ति जताई। इसमें रजिस्ट्रार से डॉक्टर को एथिक्स कमेटी के जरिए जवाब तलब करने कहा था।

 इसके बाद कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और गुरुवार देर शाम डॉ शिवेंद्र सिंह तिवारी को 15 दिन के लिए निलंबित करने का फैसला किया। इसके साथ ही एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: