लालू के खास राजद विधायक के 17 ठिकानों पर ईडी का छापा

  • Jan 10, 2025
Khabar East:ED-raids-17-locations-of-Lalus-close-RJD-MLA
पटना,10 जनवरीः

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खास विधायक आलोक मेहता पर ईडी ने शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी विधायक आलोक मेहता के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच हो रही है और वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत कार्रवाई जी की गई है।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार मेहता के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। आलोक मेहता के कुल 17 ठिकानों पर एक साथ ईडी का छापा पड़ा है।वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से लोन के मामले को लेकर ईडी की छापेमारी हो रही है। ईडी की छापेमारी पटना वैशाली, उजियारपुर, हाजीपुर, कोलकाता, दिल्ली में एक साथ 17 जगह पर की जा रही है।आलोक कुमार मेहता, लालू प्रसाद परिवार के बेहद ही करीबी माने जाते हैं।

 आलोक कुमार मेहता उजियारपुर से राजद के विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार में भूमि राजस्व एवं शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। आलोक मेहता समस्तीपुर लोकसभा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में राजद ने उन्हें उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनकी हार हुई थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: