कानून-व्यवस्था पर हेमंत सोरेन की दो टूक, सख्ती और संवेदनशीलता के साथ बनी रहे समरसता

  • Jan 13, 2020
Khabar East:Hemant-Sorens-stance-on-law-and-order-harmony-and-strictness-remain-consistent
रांची,13 जनवरीः

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव को निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सख्ती और संवेदनशीलता के साथ राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल रहे। सीएम के निर्देश के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अपर मुख्य गृहसचिव और डीजीपी के साथ आलाधिकारियों ने उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के बाद सभी जिलों के एसपी और डीसी को कड़ाई से कानून व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी भी हाल में राज्य में सदभाव का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए। समरसता और सदभाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त और कठोर कार्रवाई की जाए। सीएम ने राज्य की जनता से अपील की कि हमसब मिलकर समरसता और भाईचारे के साथ नए झारखंड का निर्माण करें। एक ऐसा झारखंड जिसमें सभी पंथ और सभी विचारधारा के लोग एकमत से साथ मिलजुलकर रहें।

Author Image

Khabar East

  • Tags: