तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

  • May 10, 2025
Khabar East:High-speed-Hiva-collided-with-e-rickshaw-three-people-died
सीतामढ़ी,10 मईः

बिहार के सीतामढ़ी में तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार इंजीनियर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि भूतही थाना क्षेत्र के एनएच-77 पर दोस्तियां गांव के पास ई-रिक्शा सवारी लेकर बथनाहा से नेपाल के मलंगवा जा रहा था। इसी दौरान हाइवा नेई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई।   

 मृतकों में ई-रिक्शा चालक राजेंद्र उर्फ झगड़ू महतो, ई विक्की उर्फ चंदन कुमार एवं वीणा देवी शामिल हैं। एक घायल महिला उर्मिला देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल का इलाज सदर अस्पताल सीतामढ़ी में हो रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: