झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो माफ करेंगे किसानों का कर्जःराहुल गांधी

  • Dec 02, 2019
Khabar East:If-Congress-coalition-government-is-formed-in-Jharkhand-farmers-will-forgive-debt-Rahul-Gandhi
रांची,02 दिसंबरः

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को झारखंड के सिमडेगा पहुंचे। यहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तरह यहां भी किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी दिनभर टीवी पर आते रहते हैं। इनकी मार्केटिंग का पैसा हिंदुस्तान के 15 से 20 बड़े उद्योगपति देते हैं। जिनका साढ़े पांच साल में 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए माफ किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक साल के अंदर छत्तीसगढ़ का चेहरा बदल दिया। छत्तीसगढ़ में पहले भाजपा की सरकार में हर जिले में आदिवासियों से उनकी जमीन छिन ली जाती थी और उद्योगपतियों को दे दी जाती थी। सरकार कोई कारण नहीं बताती थी। हमारी सरकार आई जब हिंदुस्तान में पहली बार टाटा कंपनी से जमीन वापस लेकर जिन आदिवासियों की जमीन थी, उन्हें वापस दी गई। छत्तीसगढ़ में धान 2500 रुपए क्विंटल मिल रहा है। जहां भी भाजपा की सरकार है, उद्योगपति को जमीन दी जाती है लेकिन किसान को धान का उचित मूल्य नहीं मिलता। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास हर भाषण में रोजगार की बात करते हैं। मेक इन इंडिया की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि झारखंड के कितने युवाओं को रोजगार मिला? आपको एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिलेगा जिसे रोजगार मिला हो।

Author Image

Khabar East

  • Tags: