झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

  • Apr 08, 2025
Khabar East:Jharkhand-cabinet-meeting-today-many-important-proposals-will-be-approved-by-soren
रांची,08 अप्रैलः

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक प्रोजेक्ट भवन में आज होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रुट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। इसके तहत झारखंड के कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को गांवों जाकर इंटर्नशिप करनी होगी।

 छात्रों को राज्य के परंपरागत नवाचार को चिह्नित करने,कृषि संबंधित क्षेत्र,कला,आहार संबंधी प्रथाएं,धातु वि ज्ञान एवं उपकरण से संबंधित ग्रासरुट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्येश्य से इंटर्नशिप करायी जाएगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए अलग आयोग का गठन किया जाएगा। साथ ही मंईयां सम्मान योजना के नियमावली में कुछ बदलाव किया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: