राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड सहित कई राज्यों में प्रभारी बदल दिए हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि के. राजू को राज्य का नया प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने गुलाम अहमद मीर की जगह ली है। गुलाम अहमद मीर की फिलहाल छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि झारखंड के प्रभारी बनाए गए के. राजू वर्तमान में कांग्रेस एससी- एसटी- ओबीसी- माइनोरिटीज विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं।
सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि के .राजू तेलांगना के हैदराबाद के रहने वाले हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके के. राजू की गिनती राहुल गांधी के बेहद करीबी नेताओं में होती है। झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी उनको अनुभवी और बेहतरीन संगठनकर्ता बताते हुए कहा कि उनके प्रभारी बनाने से झारखंड में कांग्रेस और मजबूत होगी।