जिले के सड़क की हालत देख सदर विधायक प्रदीप प्रसाद अपना विरोध दर्ज कराने, हल और बैल के साथ सड़क पर उतर गए। आलम यह रहा कि उनके विरोध की बात सुनते ही स्थानीय लोगों ने भी उन्हें सपोर्ट किया। इस बीच नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त भी हजारीबाग-चतरा रोड के लेपो चौक पहुंचे। विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की शायद ही कोई ऐसी सड़क होगी जो दुरुस्त है। जिसमें मेन रोड, बस स्टैंड, ग्वाल टोली चौक, रामनगर, शिवदयाल, ओकनी रोड, इंद्रपुरी चौक हर जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे मिलेंगे। सबसे खराब स्थिति हजारीबाग-चतरा रोड के लेपो रोड की है। यहां एक कदम चलना भी सुरक्षित नहीं है, यहां आए दिन सड़क दुर्घटना और गाड़ी पलटने की खबरें आती रहती हैं, जिसे देखते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
इस दौरान विधायक ने सांकेतिक विरोध के रूप में हल से लेपो रोड की जुताई करना शुरू कर दिया। इस बीच विधायक ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाना चाहिए।
इधर, विरोध करने के दौरान झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल भी गुजर रहे थे। इन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाएंगे ताकि सड़क ठीक हो सके। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद जनमुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने ऐलान कर दिया कि यह सांकेतिक विरोध है। सड़क नहीं सुधरा तो पूरे शहर में विरोध होगा। इसके लिए जिला प्रशासन और वर्तमान सरकार जिम्मेदार होगी।