पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। राज्यभर में कड़ी सुरक्षा के बीच लोग राम का जन्मोत्सव मना रहे हैं। इस दौरान सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीएम ममता ने ट्वीट कर कहा कि रामनवमी के पावन अवसर पर सभी को बधाई। मैं सभी से शांति, समृद्धि और सभी के लिए विकास के मूल्यों को बनाए रखने की अपील करती हूं। मैं शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी के उत्सव की सफलता की कामना करती हूं।
रामनवमी पर सिलीगुड़ी से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई है। यहां मुस्लिमों ने रामनवमी शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की और सभी मजहब के बराबर होने का पैगाम दिया। दरअसल, देश भर में रविवार को रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। सिलीगुड़ी शहर में जगहों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों से अधिक अलग-अलग झांकियां सिलीगुड़ी हिलकार्ट रोड के लिए निकले। सिर पर केसरिया साफा, हाथ में भगवा पताका, जुबान पर केवल एक ही उदघोष जय श्री राम, जय श्रीराम। जिस किसी ने भीड़ के इस हुजूम को देखा तो देखता ही रह गया। इस दौरान फुलबाड़ी में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई। मुस्लिमों ने रामनवमी शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की और सभी को शरबत पिलाई।