भारी सुरक्षा के बीच नागपुर के लिए रवाना हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत

  • Dec 31, 2018
Khabar East:Mohan-Bhagwat-left-for-Nagpur-between-heavy-security
जमशेदपुर,31 दिसंबरः

सरायकेला में रात्रि भोजन में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से संघ प्रमुख जमशेदपुर पहुंचे। यहां से हावड़ा-मुंबई मेल से नागपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद रहे। आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। टाटानगर रेलवे स्टेशन में पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे। देर रात संघ प्रमुख टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन निदेशक के वीवीआईपी कमरे में ठहरे। थोड़ी देर बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी टाटानगर स्टेशन पहुंचे।11 बजकर 40मिनट पर हावड़ा-मुंबई मेल पकड़ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास भारी संख्या में पुलिस बल और आरएसएस कार्यकर्ता समेत भाजपा के भी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

अपने कोच में चढ़ने के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष जब कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का नारा लगाया तो आर एस एस प्रमुख ने मुस्कुराते हुए कहा संघ में नारा नहीं होता। हालांकि राम मंदिर कब तक बनेगा पूछने पर मुस्कुरा कर रह गए। 11 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा मुंबई मेल रवाना हुई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: