धनु जात्रा के बाद ‘कंस’ ने पुरी मंदिर में की क्षमा याचना

  • Jan 04, 2026
Khabar East:Kansa-Seeks-Forgiveness-At-Puri-Temple-After-Dhanu-Jatra
भुवनेश्वर,04 जनवरीः

बरगढ़ धनु जात्रा में राजा कंस की भूमिका निभाने वाले सुशील मेहर ने आज पुरी में महोदधिके नाम से प्रसिद्ध समुद्र में पवित्र स्नान किया और श्रीजगन्नाथ मंदिर में दर्शन कर अपनी भूमिका निभाते समय किए गए पापोंके लिए क्षमा याचना की।

 मेहर अपने दल के साथ महोदधि में स्नान कर कथित रूप से बुरे कर्मों से शुद्ध हुए, इसके बाद उन्होंने श्रीजगन्नाथ मंदिर जाकर देवताओं के दर्शन किए। उन्होंने गोवर्धन पीठ भी जाकर जगद्गुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया।

 भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित 11 दिवसीय धनु जात्रा का समापन शनिवार को कंस वध के साथ हुआ। यह 11 दिवसीय आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा ओपन-एयर नाट्य मंचन माना जाता है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: