सेना जमीन घोटाला मामले में आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की जमानत याचिका की आशंका की सुनवाई पर ईडी कोर्ट में आज सोमवार को हुई। अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की ओर से अदालत में बहस की गई। सुनवाई की अगली तारीख 7 जुलाई को निर्धारित की गई है। बता दें कि रांची में सेना की कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 7 जून को कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे रांची लाया। बता दें, दिलीप घोष जगतबंधु टी एस्टेट कंपनी के निदेशक है। उन्होंने सेना की कब्जे वाली 4 एकड़ 55 डिसमिल जमीन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर मालिक बने प्रदीप बागची से जमीन की खरीदारी की थी। वहीं, ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन को 4 मई को गिरफ्तार किया था। इसके अलावे प्रदीप बागची को ईडी ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था तब से वे जेल में बंद है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
ईडी ने बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़े इसी मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त और IAS छवि रंजन, बड़गाईं अंचलाधिकारी भानु प्रताप प्रसाद, जमीन कारोबारी अफसर अली, तल्हा खान, इम्तियाज खान, मोहम्मद सद्दाम और फैयाज खान के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।