सीएम माझी ने अजित पवार के निधन पर जताया शोक

  • Jan 28, 2026
Khabar East:Odisha-CM-Majhi-Mourns-Ajit-Pawars-Demise-Pays-Tribute-To-Dynamic-Leader
भुवनेश्वर,28 जनवरीः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अजित पवार का बारामती में हुए एक विमान हादसे में निधन हो गया। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री माझी ने अजित पवार को एक गतिशील राजनेता और समर्पित जनसेवक बताते हुए भगवान जगन्नाथ से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री माझी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी के विमान दुर्घटना में असामयिक निधन की खबर अत्यंत हृदयविदारक और मर्माहत करने वाली है। श्री पवार जी एक गतिशील राजनेता और समर्पित जनसेवक थे। इस गहन शोक की घड़ी में मैं शोकसंतप्त परिवार, सहयोगियों और महाराष्ट्र की जनता के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं भगवान श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।

  बतादें कि यह विमान दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे हुई, जिसमें अजित पवार सहित विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस घटना से महाराष्ट्र और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है, और कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: