सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 136 करोड़ की सौगात

  • Jan 28, 2026
Khabar East:CM-Nitish-Kumar-gifted-projects-worth-Rs-136-crore-to-Darbhanga
दरभंगा,28 जनवरीः

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' के दूसरे फेज का आज दूसरा दिन है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ सीएम ने आज दरभंगा में कई योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने 13,682.56 लाख रुपये की लागत से 50 योजनाओं की आधारशिला रखी। साथ ही 40 योजनाओं का शुभारंभ किया। दरभंगा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जारी निर्माण कार्यों का जायजा और इंटर स्टेट बस स्टॉप का निरीक्षण किया। 'आमस-दरभंगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे' (NH-119D) के निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। वहीं, नागेंद्र स्टेडियम में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी सरकारी की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने दावा किया जब से वह सरकार में आए हैं, तब से हर क्षेत्र में काम हुआ है। बिना किसी भेदभाव के उन्होंने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है।लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल की याद दिलाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले लोग डर और खौफ के साए में जीते थे लेकिन आज लोग बेखौफ होकर बाहर जाते हैं। समाज में नफरत का नहीं बल्कि प्रेम का माहौल है।

 सीएम ने कहा कि अगले 5 सालों में उद्योग लगाने पर जोर दिया जाएगा। सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की गई है। नए बड़े उद्योगों के लिए मुफ्त भूमि और अनुदान दिया जा रहा है। पुरानी बंद चीनी मीलों को चालू किया जा रहा है। युवाओं के लिए रोजगार सृजन और कृषि क्षेत्र में बेहतर संभावना के लिए भी तेजी से काम होगा।

 मिथिलांचल में 27 जनवरी को मधुबनी से मुख्यमंत्री ने यात्रा की शुरुआत की है और 29 जनवरी को समस्तीपुर में दूसरे चरण की यात्रा समाप्त होगी। मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में कुल 30 विधानसभा की सीटें हैं, जिसमें से इस बार विधानसभा चुनाव 2025 में 26 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। 2024 लोकसभा चुनाव में भी तीनों जिलों के सभी लोग लोकसभा सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। इसलिए मिथिलांचल एनडीए के लिए महत्वपूर्ण रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: