जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी

  • Jan 28, 2026
Khabar East:The-Janjgir-district-and-sessions-court-received-a-bomb-threat
जांजगीर-चांपा,28 जनवरीः

छत्तीसगढ़ में जगदलपुर, अंबिकापुर, राजनंदगांव के बाद अब जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कोर्ट कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर बुधवार सुबह धमकी भरा ई-मेल आया, जिससे हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और कोर्ट परिसर को तत्काल सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया। डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम की मदद से पूरे परिसर की संघन जांच की जा रही है। सरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा धमकी वाले ई-मेल की जांच की जा रही है। पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था को अस्थायी रूप से और कड़ा कर दिया गया।

पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश।

 बता दें कि बुधवार की सुबह जांजगीर-चांपा से पहले जगदलपुर, अंबिकापुर, राजनंदगांव के जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है। एक दिन के भीतर 4 जिलों के कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: