सरकारी स्कूल का भवन गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

  • Jul 18, 2025
Khabar East:One-person-died-and-four-were-injured-when-a-government-school-building-collapsed
रांची,18 जुलाईः

राजधानी रांची के सुखदेव नगर इलाके में स्थित एक जर्जर सरकारी स्कूल का भवन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। भवन जर्जर हो जाने की वजह से भवन में बच्चों की पढ़ाई नहीं होती थी। लेकिन कुछ लोग रात के समय भवन के अंदर सोया करते थे। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ टांगरा टोली स्थित एक पुराने स्कूल का एक हिस्सा शुक्रवार की सुबह तेज आवाज के साथ ध्वस्त हो गया। स्कूल की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। इस वजह से वहां पढ़ाई नहीं होती थी। लेकिन रात के समय सड़क पर फेरी का काम करने वाले कुछ लोग भवन के अंदर सोया करते थे। गुरुवार की रात स्कूल की भवन के अंदर 5 से 6 लोग सोए हुए थे। इसी दौरान स्कूल की भवन जमींदोज हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। चारों घायलों को पुलिस की मदद से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 घटना को लेकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि स्कूल की भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया था। इसलिए उस भवन में पढ़ाई नहीं होती थी। लेकिन आसपास के लोग वहां रात में सोया करते थे। थाना प्रभारी ने कहा कि भवन के अंदर सोए हुए लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि घायलों को मौके पर अस्पताल भेजा गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: