पटना में बवाल, प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ एफआईआर

  • Dec 30, 2024
Khabar East:Ruckus-in-Patna-FIR-against-700-people-including-Prashant-Kishore
पटना,30 दिसंबरः

70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में बवाल मचा है। सोमवार को AISA ने बिहार बंद करने का ऐलान किया है। दूसरी ओर रविवार को गांधी मैदान में प्रदर्शन के खिलाफ प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रशांत किशोर पर छात्रों को उकसाने का आरोप लगा है। बता दें कि प्रशांत किशोर रविवार को परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए प्रदर्शन में भाग लिए थे। पटना गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को गोलबंद किया था। इस दौरान गांधी मैदान में भारी बवाल हुआ। इस मामले में पटना डीएम ने छात्रों की सभा आयोजित करने को लेकर प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। प्रशांत किशोर, जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती, कोचिंग संचालक रह्मांशु मिश्रा, निखिल मणि तिवारी, सुभाष कुमार ठाकुर, शुभम स्नेहिल, प्रशांत किशोर 2 बाउंसर, ⁠आनंद मिश्रा, आर के मिश्रा, विष्णु कुमार, सुनामी कोचिंग के सुजीत कुमार सहित कुल 21 नामजद और 600–700 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया कि गांधी मैदान में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गयी थी। इसके बावजूद अभ्यर्थी गांधी मैदान में मौजूद हुए थे।

  बता दें कि 28 दिसंबर को जनसुराज ने गांधी मैदान में बीपीएससी के खिलाफ छात्र संसद को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन पटना प्रशासन से द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया था।जिला प्रशासन का कहना था कि किसी भी कार्यक्रम और प्रदर्शन के लिए 45 दिन पहले आवेदन करना अनिवार्य है। पटना गांधी मैदान में अन्य कार्यक्रम भी आयोजन किए जा रहे हैं। समय से आवेदन नहीं मिलने के कारण गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद रविवार को बीपीएससी अभ्यर्थी, शिक्षक और अन्य समर्थक गांधी मैदान का बैरिकेडिंग तोड़कर घुस गए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: