निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की हो सकती है एंजियोग्राफी

  • Sep 29, 2022
Khabar East:Suspended-IAS-officer-Pooja-Singhal-may-have-angiography
रांची,29 सितंबरः

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की एंजियोग्राफी हो सकती है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रांची के रिम्स स्थित पेईंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बुधवार को उनका ट्राप-टी टेस्ट किया गया, ताकि यह पता लग सके कि उनके हृदय को जोड़ने वाली नसों में कितना प्रतिशत ब्लाकेज हो सकता है। उनके सीने में संक्रमण है। ऐसी परिस्थिति में कुछ समस्याएं हो सकती है। हार्ट की जांच के लिए ट्रॉप टी टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पूजा सिंघल को माइग्रेन की समस्या भी है, इसलिए न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर भी उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं पैर में फ्रैक्चर होने के कारण दर्द है और इसके लिए ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर को भी कॉल किया गया है। मंगलवार को कार्डियोलॉजी विभाग में हुए ईसीजी और इको की जांच रिपोर्ट सामान्य है।

  बताते चलें कि 11 मई से पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले और ईडी की छापेमारी के बाद से सजा काट रही हैं। रिम्स के पेईंग वार्ड ए-11 में पूजा सिंघल भर्ती हैं। कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. प्रकाश कुमार की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। इधर पूजा सिंघल की हिरासत अवधि 12 अक्तूबर तक फिर बढ़ा दी गयी है। इसलिए अभी पेईंग वार्ड में ही उन्हें रहना होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: