नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के पास टोटो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के समीप अनियंत्रित टोटो पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 4 व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। लेकिन एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिय। एक मृतक की पहचान कहुआरा पंचायत के ग्राम गरही निवासी उमेश यादव की 45 वर्षीय धर्मपत्नी के रूप में हुई है।