सीबीएसई स्कूल में नहीं पढ़ाया जाएगा उर्दू, विरोध के बाद बैकफुट पर शिक्षा विभाग

  • Jan 03, 2025
Khabar East:Urdu-will-not-be-taught-in-CBSE-schools-education-department-on-back-foot-after-protest
किशनगंज,03 जनवरीः

बिहार के किशनगंज डीईओ ने अपने ही आदेश को वापस ले लिया है। दरअसल, किशनगंज डीईओ नासिर हुसैन ने सीबीएसई स्कूल में उर्दू पढ़ाए जाने का आदेश जारी किया था। जब इसका विरोध शुरू हुआ तो डीईओ बैकफुट पर आ गए और अपने ही जारी निर्देश को रद्द कर दिया।

 दरअसल, यह खबर मीडिया में आते ही इसका विरोध होने लगा था। जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बीते 30 दिसंबर को जिले के सभी निजी विद्यालय जो की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है, में उर्दू की पढाई को लेकर अनुरोध किया था। जिसके बाद राजनैतिक दल के नेताओं और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस आदेश को लेकर तीखी आलोचना की गई थी।

 वहीं, बीजेपी नेताओं ने इस आदेश का जमकर विरोध किया था। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि सीबीएसई स्कूलों पर जनबरन उर्दू थोपा जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो हमलोग प्रार्थना में गायत्री मंत्री की मांग करेंगे। बाल मंदिर विद्यालय के सचिव ने कहा था कि अगर उर्दू पढ़ाना है तो अलग से विद्यालय खोल लें।

Author Image

Khabar East

  • Tags: