जमशेदपुर में मजदूरों ने बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करने से किया इनकार

  • Mar 04, 2025
Khabar East:Workers-in-Jamshedpur-refused-to-work-without-safety-belts
जमशेदपुर,04 मार्चः

जिले के पोटका में जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार निर्माण में लगे मजदूरों ने बिना सेफ्टी बेल्ट के ऊंचाई पर काम करने से इंकार कर दिया है। बता दें कि पोटका में जल जीवन मिशन के तहत कलिकापुर पंचायत के डोकर साईं पहाड़ी पर बड़ा जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है। जलमीनार में 90 फीट की ऊंचाई में कार्य करने से मजदूर हट गये। मजदूरों का कहना है कि बिना सेफ्टी बेल्ट के ऊंचाई में कार्य करने से जान का खतरा है। जब तक सेफ्टी बेल्ट किट ठेकेदार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तब तक निर्माण कार्य नहीं करेंगे। मजदूरों ने कहा कि दो दिन पहले हेलमेट एवं जूता दिया गया है। पर सेफ्टी बेल्ट अब तक नहीं मिला है।

  ग्राम प्रधान सोनाराम भूमिज ने कहा कि 90 फीट ऊंचाई पर मजदूरों को कार्य करने पर बिना सेफ्टी बेल्ट के जान का खतरा है। जलमीनर के बन जाने से कलिकापुर,सौहदा,धिरोल आदि चार पंचायत में पाइपलाइन के सहारे घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: