वर्ल्ड चैम्पियन ऋचा घोष बनीं डीएसपी,सीएम ममता ने सौंपा नियुक्ति पत्र

  • Nov 08, 2025
Khabar East:World-champion-Richa-Ghosh-appointed-DSP-CM-Mamata-hands-over-appointment-letter
कोलकाता,08 नवंबरः

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) बनाया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें यह नियुक्ति पत्र क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के सम्मान समारोह में खुद अपने हाथों से सौंपा। ऋचा ने भारतीय महिला टीम की हालिया वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

पश्चिम बंगाल सरकार ने ऋचा घोष को 'बंग भूषण' (Banga Bhusan) सम्मान से नवाजा। राज्य सरकार की ओर से ऋचा को सोने की चेन भी भेंट की गई। वहीं सीएबी की ओर से ऋचा को गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल दिया गया। इसके अलावा ऋचा को 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। 34 लाख रुपये की राशि इसलिए ऋचा को दी गई क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में इतने ही रन बनाए थे, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुए।

 भारतीय टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। भारतीय टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीता। वहीं साउथ अफ्रीका का सपना चकनाचूर हो गया। भारतीय टीम के लिए खिताबी मुकाबले में ऋचा घोष ने 34 रन बनाए, जिसके चलते भारत 300 के करीब स्कोर बनाने में सफल रहा था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: