15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 5 नई उड़ान

  • Jan 08, 2025
Khabar East:5-new-flights-of-Air-India-Express-from-Patna-Airport-from-January-15
पटना,08 जनवरीः

बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 5 उड़ान पटना एयरपोर्ट से होगी। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक 39 जोड़ी फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया है। पहले पटना एयरपोर्ट से 33 जोड़ी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड कर रही थी। हालांकि इनके समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पटना एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक यहां से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट परिचालित होगी। दूसरी ओर स्पाइसजेट ने भी पटना से गुहाटी और भुवनेश्वर के लिए नइ उड़ान शुरू की है। इससे पहले पटना से गुहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान नहीं थी।

 एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है। 15 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट एंयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। बेंगलुरु से इस फ्लाइट को मंगाया जाएगा। उड़ान का समय 9:35 तय किया गया है। वहीं दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 10 बजे लैंड करती है। यही फ्लाइट 10:30 में उड़ान भरेगी।

 बता दें कि नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 विमान शामिल है। पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस 10:35 और 9:20 बजे इंडिगो की फ्लाइट है। पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 2-2, रांची, गुहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए 1-1 विमान है।

फिलहाल कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेन का परिचालन बाधित हो रहा है। पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहर से आने वाली 10 जोड़ी विमान विलंब से पहुंचे हैं। मुंबई और दिल्ली जाने वाली एक एक जोड़ी फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। यही हाल ट्रेन परिचालन का भी है। इंदौर पटना एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से पहुंची तो विक्रमशिला एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट से पटना जंक्शन से खुली है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: