राउरकेला में इंडिया वन एयर का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, छह घायल

  • Jan 10, 2026
Khabar East:6-Injured-As-Aircraft-Crashes-In-Rourkela-CM-Majhi-Reviews-Situation
भुवनेश्वर,10 जनवरीः

ओडिशा के राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा एक 9-सीटर चार्टर्ड विमान शनिवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त गया। यह विमान इंडिया वन एयर का था, जो राउरकेला से उड़ान भरने के बाद 10-15 किलोमीटर की दूरी पर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आई हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के मुताबिक भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा 9-सीटर विमान उड़ान भरने के करीब 10 किलोमीटर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें कैप्टन नवीन कड़ंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव शामिल थे। हादसे में सभी छह लोग घायल हुए हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल विभाग की तीन टीमों को लगाया गया था, जिन्हें पुलिस और स्थानीय प्रशासन का सहयोग मिला। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के कमांड सेंटर ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों का समन्वय किया, ताकि विमान को सुरक्षित किया जा सके और घायलों को तत्काल सहायता मिल सके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन जालदा के पास तेजी से नीचे आ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

 विमान को दोपहर 1:15 बजे राउरकेला में उतरना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। फिलहाल विमान दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने विमान दुर्घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 वहीं, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि राउरकेला में विमान दुर्घटना की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। यह राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मैं स्वयं स्थिति पर नजर रख रहा हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। एयरलाइन द्वारा घटना पर अलग से बयान जारी किए जाने की संभावना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: