बिहार के 27 जिलों में हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट

  • Sep 13, 2025
Khabar East:बिहार-के-27-जिलों-में-भारी-बारिश-का-अलर्ट
पटना,13 सितंबरः

बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता देखी जा रही है। कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। हालांकि राजधानी पटना में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिलसिला 17 सितंबर तक जारी रहेगा। इसी को देखते हुए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में तेज हवाओं और लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। हालांकि, तापमान में गिरावट होगी, लेकिन बाढ़ और जलजमाव की आशंका लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। शनिवार को बिहार के कई जिलों में आसमान से आफत बरसने की संभावना है। आईएमडी ने अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, सुपौल, पूर्णिया, जमुई और नवादा में भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर बिहार में इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा, जबकि दक्षिण बिहार भी इससे अछूता नहीं रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 17 सितंबर तक भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया समेत उत्तर बिहार के कुल 24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। पटना और गया समेत शेष 14 जिलों में रुक-रुककर मूसलाधार बारिश की संभावना है।

 वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मॉनसून बेहद सक्रिय है। हालांकि, अब भी बिहार में 31% तक बारिश की कमी बनी हुई है। आज मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: