बिहार बंद का मिलाजुला असर, सड़क पर उतरे बंद समर्थक

  • Jan 12, 2025
Khabar East:Bihar-bandh-had-mixed-effect-bandh-supporters-took-to-the-streets
पटना,12 जनवरीः

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन 70 वीं के रीएग्जाम के लिए लगातार बिहार में सियासी घमासान चल रहा है। इसी कड़ी में आज रविवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया है। राजधानी पटना में जगह-जगह पर छात्र संगठन के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं सड़कों पर आगजनी कर रीएग्जाम की मांग की जा रही है। बीपीएससी 70वीं परीक्षा रीएग्जाम और रद्द करने की मांग को लेकर रविवार के दिन पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद का आह्वान के बाद आगजनी और बवाल का महौल है। इस मौके पर उनके तमाम समर्थकों द्वारा सड़कों को जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिल जाता, प्रदर्शन बंद नहीं होगा.पटना के अशोक राजपथ के एनआईटी मोर के पास सड़क जाम कर आगजनी की गई।

 वहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। उधर समर्थकों के द्वारा रोड किनारे लगे बीजेपी के बैनर को फार कर आग के हवाले कर दिया गया। छात्र नेता मनीष यादव ने बताया कि लगातार विरोध करने के बाद भी बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं की जा रही है जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: