जिले के डेबरा ब्लॉक में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे यह दुर्घटना 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-16) पर गुरु नानक होटल के पास हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक का नाम सुकदेव बायेन (24) है, जो डेबरा के बकलसा इलाके का निवासी था। जानकारी के मुताबिक, सुकदेव बाइक से खड़गपुर की दिशा से डेबरा की ओर आ रहा था। तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही डेबरा ट्रैफिक ओसी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
इस हादसे से इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि तेज रफ्तार वाहन और रात के समय निगरानी की कमी ही ऐसे हादसों की मुख्य वजह हैं।