‘जहां लोग शांति से त्योहार नहीं मना सकते वहां मतदान कैसे करेंगे’

  • Apr 23, 2024
Khabar East:How-will-people-vote-where-they-cannot-celebrate-festivals-peacefully
कोलकाता,23 अप्रैलः

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले राज्य के मुर्शिदाबाद इलाके में जारी हिंसा और अनियंत्रित घटनाओं को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को तीखी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग से हम कहेंगे कि मुर्शिदाबाद का चुनाव टाल दें।

 कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से मुर्शिदाबाद के बहरामपुर इलाके में चुनाव स्थगित करने के लिए कहूंगा। उन्होंने रामनवमी के दिन हुए हिंसा को लेकर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जहां लोग आठ घंटे तक शांति से अपना त्योहार नहीं मना सकते, वहां इस वक्त वोट देने की कोई जरूरत नहीं है। उल्लेखनीय है कि रामनवमी वाले दिन शोभा यात्राओं पर मुर्शिदाबाद के दो इलाकों में पथराव और आगजनी हुई थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: