पटना विश्वविद्यालय में 107 साल में पहली बार छात्र संघ चुनाव में कोई लड़की अध्यक्ष बनी है। एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वहीं, एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष बनी है। 5 में से 3 पदों पर लड़कियों ने जीत हासिल की है। पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में लगभग 45 प्रतिशत मतदान हुआ था। फाइनल राउंड की गिनती के बाद एबीवीपी की मैथिली मृणालिनी 596 वोट से जीत गई, उसे 3524 मत मिला। दूसरे नंबर पर 2928 मतों के साथ एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार रहे। आरजेडी की प्रियंका कुमारी को 1047 वोट मिला है। छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय धीरज कुमार 1789 मतों के साथ उपाध्यक्ष बने, दूसरे नंबर पर एनएसयूआई के प्रकाश कुमार (1569 मत) रहे। एआईएसए के ईर्तिका शाहीन को 160, जन सुराज के दानिश वसीम को 468, आरजेडी के नीतीश कुमार के 582 और एबीवीपी की शगुन श्रीजल को 1441 वोट आया। वहीं, एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव 2707 वोट लाकर छात्र संघ की कोषाध्यक्ष बनी है। दूसरे नंबर पर एबीवीपी के ओमजय (1806) रहे. आरजेडी के अभय कुमार को 568 और जन सुराज के ब्रजेश को 1528 मत आया।
निर्दलीय सलोनी राज ने महासचिव पद पर धमाकेदार जीत हासिल की है। उसे 4274 वोट मिला है, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले अंकित राज (एबीवीपी) को 1899 मत आया है। वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर एनएसयूआई के रोहन सिंह की जीत हुई है. उसे 2273 वोट आया है। दूसरे नंबर पर जन सुराज की अनु कुमारी (2091) रही।