गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद एक्शन में नीतीश कुमार

  • Jul 05, 2025
Khabar East:Nitish-Kumar-in-action-after-Gopal-Khemka-murder-case
पटना,05 जुलाईः

बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ विधि व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने डीजीपी से अपराध नियंत्रण को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में डीजीपी से विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तरह तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि घटित आपराधिक घटना के अनुसंधान कार्य में तेजी लाये और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। बता दें कि चुनावी साल में बिहार के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद सरकार की नींद उड़ी हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: