पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन

  • Apr 25, 2024
Khabar East:Nomination-Process-For-First-Phase-Of-Elections-In-Odisha-Ends-Today
भुवनेश्वर,25 अप्रैलः

ओडिशा में पहले चरण की चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज (गुरुवार) आखिरी दिन है। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा। पहले चरण के चुनाव के लिए इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हुई थी।

 13 मई को जिन चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, वे हैं कलाहांडी, ब्रम्हपुर, कोरापुट और नवरंगपुर। वहीं, जिन 28 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाला जाएगा वे हैं- नुआपड़ा, खरियार, उमरकोट, झरिगाम, नवरंगपुर, डाबुगां, लांजीगढ़, जूनागढ़, धर्मगढ़, भवानीपटना, नरला, छत्रपुर, गोपालपुर, ब्रम्हपुर, दिगपहंडी, चिकिटी, मोहना, पारलाखेमुंडी, गुनुपुर, बिषम कटक, रायगड़ा, लक्ष्मीपुर, कोटपाड़, जैपोर, कोरापुट, पोट्टांगी, मलकानगिरी और चित्रकोंडा।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को होगी और उम्मीदवार सोमवार 29 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। बता दें कि बुधवार तक चारों लोकसभा सीटों के लिए कुल मिलाकर 30 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।

 उल्लेखनीय है कि ओडिशा में 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों के लिए चार चरणों में 13, 20, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: