बिहार के पटना में हवा जहरीली होती जा रही है। देश का अति व्यस्तम शहर दिल्ली और कोलकाता से भी ज्यादा प्रदूषण बिहार की राजधानी पटना में दर्ज किया जा रहा है। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदूषण में कमी नहीं आ रही है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। ऐसे में बिहार के लिए प्रदूषण चिंता का विषय बन गया है। खासकर सांस और संबंधी मरीज को ज्यादा परेशानी हो रही है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में दिल्ली के अलीपुर में सर्वाधिक एआईक्यू 229 दर्ज किया गया।
कोलकाता में इससे ज्यादा 232 दर्ज किया गया। वहीं पटना की बात करें तो राजा बाजार क्षेत्र में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 तक जा पहुंचा है। इको पार्क क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 264 हो गया है। इससे साफ है कि पटना की हवा जहरीली हो गयी है।
इसके अलावा राजगीर 239, औरंगाबाद 194, भागलपुर 103, गया 133, मुजफ्फरपुर 128, पूर्णिया 107, बेगूसराय में 95 औस सहरसा में 94 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। राजधानी पटना में सुबह से लेकर शाम तक धूंध चाए रहता है। पटना नगर निगम की ओर से वाटर फॉगिंग किया जाता है लेकिन धूलकन की मात्रा में कोई कमी नहीं आ रही है। पटना की हवा में पीएम 100 कण की मात्रा मानक से तीन गुने तक देखने को मिल रही है।