स्कूल बिल्डिंग के पीछे संदिग्ध हालत में मिला नाबालिग का शव

  • Aug 01, 2025
Khabar East:The-body-of-a-minor-was-found-in-suspicious-condition-behind-the-school-building
रायपुर,01 अगस्तः

राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाबालिग का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा इलाके में स्कूल बिल्डिंग के ठीक पीछे पेड़ पर नाबालिग का रस्सी से लटका हुआ शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक पास के गांव का ही है।

 वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत होने की बात कही है। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: