पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 16 लाख से अधिक लोगों को आवास मिलने वाला है। राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बंगला बाड़ी आवास योजना के तहत 16 लाख 36 हजार 522 नए घर पात्र लाभार्थियों को अगले वर्ष जनवरी के मध्य तक सौंप देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार धनराशि रोके हुए है, फिर भी राज्य सरकार योजनाओं को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अधिकारी के अनुसार अब तक 12 लाख आवास लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं और सरकार का लक्ष्य है कि शेष लाभार्थियों को समय पर आवास प्रदान किए जाएं। अधिकारी ने कहा कि केंद्र की ओर से सहायता न मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए योजनाओं में कोई कमी नहीं आने दी है।