गंजाम में ओएसआरटीसी बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 लोग घायल

  • Jul 04, 2023
Khabar East:3-Injured-As-OSRTC-Bus-Rams-Auto-In-Odishas-Ganjam
ब्रह्मपुर,04 जुलाई:

ओडिशा के गंजम जिले में मंगलवार सुबह पुरूषोत्तमपुर पुलिस सीमा के अंतर्गत धोबड़ी पटापुर के पास ओएसआरटीसी बस की टक्कर से एक ऑटो रिक्शा के तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब पुरी जा रही सरकारी बस चालक के नियंत्रण खोने के बाद ऑटो से टकरा गई। घायलों को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि 25 जून की देर रात ओएसआरटीसी बस और एक मिनी निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में गंजाम जिले के दिगपहांडी में मौलाभांजा स्क्वायर के पास 12 यात्रियों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।

इसे भी देखेंः-

ओडिशा बस हादसा: हादसे में मारे गए 12 लोगों में से 11 पूर्व राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदार

Author Image

Khabar East

  • Tags: