तबीयत बिगड़ने से ड्यूटी पर तैनात हवलदार की मौत

  • Oct 19, 2025
Khabar East:A-constable-on-duty-died-after-his-health-deteriorated
मधेपुरा,19 अक्टूबरः

जिले के भर्राही थाना में डायल 112 पर कार्यरत एक हवलदार की शनिवार की शाम ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक हवलदार की पहचान मो. मुर्शीद अंसारी उम्र 50 साल निवासी साहेबगंज (झारखंड) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार की शाम में गश्ती वाहन से निकले ही थे कि गाड़ी में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गाड़ी से उतरते ही वह लड़खड़ा गए और बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें जेएलकेटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हवलदार मुर्शीद अंसारी की भर्राही थाने में मात्र दो महीने पहले ही पदस्थापना हुई थी।

फिलहाल मृतक हवलदार मुर्शीद अंसारी का शव जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा हुआ है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया की जाएगी। मो. मुर्शीद अंसारी कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव के थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: