30 घंटे बाद बोकारो स्टील प्लांट का खुला गेट, देर रात हुई हिंसक झड़प में कई घायल

  • Apr 05, 2025
Khabar East:Bokaro-Steel-Plant-gate-opened-after-30-hours-many-injured-in-violent-clashes-late-at-night
बोकारो,05 अप्रैलः

जिले में विस्थापित युवक की मौत के बाद हंगामा और बोकारो बंद को देखते हुए डीसी के द्वारा बुलाई गई वार्ता विफल रही जिसके बाद शुक्रवार देर रात को डीसी विजय यादव के नेतृत्व में बीएसएल गेट के सामने धरना दे रही बोकारो विधायक श्वेता सिंह को हिरासत में ले लिया गया और बोकारो स्टील प्लांट का गेट खोल दिया गया। 30 घंटे से प्लांट में फंसे कर्मियों को भी बाहर निकाल दिया गया। इसके साथ ही अब प्लांट में कर्मचारियों का आवागमन शुरू हो गया है। बोकारो डीसी विजया जाधव और एसपी मनोज स्वर्गियारी ने जिले वासियों से और आमजन से अपील की है कि शहर और आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी प्रकार की कोई अफवाह पर ध्यान ना दें। पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग करें।

 चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने अनुमंडल क्षेत्र में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। यह आदेश प्रदर्शन के 24 घंटे बाद जारी किया गया है। आदेश जारी होने के बाद पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक रहेगी।

 इधर, सेक्टर 9 में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों लोगों की बंद समर्थकों के बीच देर रात झड़प हो गई। जिसमें लगभग आधा दर्जन युवा घायल हो गए। इस घटना के बाद से स्थिति नियंत्रण में तो है लेकिन तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: