इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

  • Oct 14, 2018
Khabar East:Childs-death-during-treatment-relatives-charged-with-negligence
जमशेदपुर,14 अक्टूबरः

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती नौ वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन मृतक छोटू सोरेन को पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों ने अस्पातल प्रशासन और चिकित्सकों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्चे की मौत की सूचना के बाद ईस्ट सिंहभूम के बाल कल्याण समिति के लोग अस्पताल पहुंचे और मामले का संज्ञान लिया। मृतक छोटू सोरने के पिता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब वे छोटू को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। बच्चे के पिता रॉबिन सोरेन सरायकेला जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि छोटू के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसे सदर अस्पलात लाया गया। सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने छोटू को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया बच्चे के पिता ने कहा कि जब वे छोटू को अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहा कोई डॉक्टर नहीं था और सूचना के बाद भी कोई चिकित्सक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि वे खुद डॉक्टर को खोज रहे थे, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर मिले ही नहीं। मृतक के पिता ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने कहा कि पूरा मामला चिकित्सकों की लापरवाही का है, जिसकी जांच की जाएगी और आगे शिकायत की जाएगी। मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: