आठगढ़ में कोयला से लदी मालगाड़ी में लगी आग

  • Jun 11, 2023
Khabar East:Coal-Laden-Goods-Train-Catches-Fire-In-Odishas-Athagarh
कटक,11 जूनः

ओडिशा के कटक जिले के आठगढ़ इलाके में राधाकिशोरपुर स्टेशन के पास खड़ी कोयले से लदी एक मालगाड़ी में रविवार तड़के आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। कोयले से लदी मालगाड़ी तालचेर से खुर्दा जा रही थी और शनिवार की रात राधाकिशोरपुर स्टेशन पहुंची तो पहली बार धुएं का पता चला।

 आग लगने की घटना के पीछे के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और बिना देर किए आग पर काबू पा लिया गया।

 

यह भी पढ़ेंः जाजपुर में मालगाड़ी की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत, दो घायल

गौरतलब है कि बालेश्वर जिले के रूपसा स्टेशन पर शनिवार को कोयले से लदी एक और मालगाड़ी में आग लग गई थी। इससे पहले शुक्रवार की रात बालूगां रेलवे स्टेशन पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी में आग लग गई थी।

Author Image

Khabar East