छत्तीसगढ़ में डीजीपी आईजी सम्मेलन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर

  • Nov 28, 2025
Khabar East:DGP-IG-conference-in-Chhattisgarh-Union-Home-Minister-Amit-Shah-reaches-Raipur
रायपुर,28 नवंबरः

रायपुर में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों का 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन आज से आईआईएम रायपुर में शुरू हो रहा है जिसमें शामिल होने के लिए गुरुवार देर रात साढ़े 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रात रायपुर पहुंचेंगे, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी आज ही आएंगे। सम्मेलन में पहली बार एसपी रैंक के अधिकारियों को भी स्थान दिया गया है। तीन दिनों तक नया रायपुर वीवीआईपी जोन में तब्दील रहेगा।

छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय- 'विकसित भारत: सुरक्षा आयाम' है। इस सम्मेलन में अब तक की प्रमुख पुलिस चुनौतियों के समाधान में हुई प्रगति की समीक्षा और 'सुरक्षित भारत' के निर्माण के लिए दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन प्रोटोकॉल में बदलाव के चलते वे गुरुवार देर रात ही विशेष विमान से रायपुर आ गए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री के लिए वित्त मंत्री आवास M-11 को अस्थायी रूप से तैयार किया गया है।

 विकसित भारत: सुरक्षा आयाम' विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: