धर्मेन्द्र प्रधान ने किया उज्जवला एलईडी वैन का लोकार्पण, उज्जवला के प्रति ओडिशावासियों किया जाएगा जागरूक

  • Sep 01, 2018
Khabar East:Dharmendra-Pradhan-launches-Ujjwala-LED-van-awareness-will-be-taken-against-Ujjwala
भुवनेश्वर, 01 सितम्बरः

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिमाग से निकल कर आज एक बरगद के पेड़ के रूप में तब्दील हुआ है। शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर में 6 उज्जवला वैन का लोकार्पण करते हुए केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उक्त बाते कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आज पूरे देशभर में लोगों के पास पहुंच रहा है। बीते 4 साल 3 महीने के भीतर एलपीजी गैस का कनेक्शन 11.5 करोड़ तक पहुंच गया है। ओडिशा में इसकी संख्या बढ़ रही है। जब साल 1954 में एलपीजी के इस्तेमाल का शुभारंभ किया गया था तो उस वक्त से 2014 तक ओडिशा में 20 लाख एलपीजी कनेकश्न थे, जबकि बीते 4 साल के अंदर 52 लाख नए कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत समग्र देश में 5 करोड़ गैस कनेक्शन की दी गई है, जबकि ओडिशा में 33 लाख कनेक्शन की दी गई है।

प्रधान ने कहा कि एलपीजी उपभोक्ताओं के बीच इसके इस्तेमाल, सुरक्षा पर ज्यादा जोर देने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक फैलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 साल के थे उस वक्त उनकी माँ लकड़ी का चूल्हा जलाकर बड़ा कष्ट उठाकर रसोई करती थी। जिसे देखकर उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही उज्जवला योजना देशभर में लागू करने का फैसला लिया। आज उज्जवला योजना वैन पूरे देश में भ्रमण कर रहा है। जो अब ओडिशा में भ्रमण करेगा। इस वैन के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के बचपन पर आधारिक बनी सर्ट फिल्म चलो जीते हैं के जरिए लोगों को जागरूक की जाएगी। साथ ही इस वैन के जरिए उज्जवला योजना की सुरक्षा और जागरूक के लिए संदेश दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और सौभाग्य योजना जैसे कई सारे योजनाओँ को लागू की है। इससे महिलाओँ को आत्म विश्वास और सम्मान बढ़ेगा। ओडिशा में इसकी संख्या को आगे बढ़ाना हमारा असली मकसद होगा। अगले 2-3 महीने के बीच यह वैन समग्र ओडिशा का भ्रमण करेगी। 

Author Image

Khabar East